सहस्त्र हाथों लाखों प्रणाम: परशुराम जी की शोभा यात्रा में शहर ने बिछा दिए पलक फावडे ,बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर समाज में रोश

शिवपुरी। शिवपुरी में आज ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव पर शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चारों और सिर्फ और सिर्फ पब्लिक ही पब्लिक दिखाई दे रही थी।

रथ पर सवार भगवान परशुराम की आकर्षक प्रतिमा की समाजजनों ने जगह-जगह पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में जय-जय परशुराम के जयघोष पूरे रास्ते में सुनाई देते रहे। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, पालकी, डीजे और झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा।

शोभायात्रा स्थानीय फिजिकल रोड से शुरू हुई। जो पुराने बस स्टैंड से होते हुए माधव चौक, कोर्ट रोड सहित मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। विप्र समाज के लोगों साथ विभिन्न समाज के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए। इस बार भगवान परशुराम की शोभायात्रा के लिए सामाजिक बंधुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और आकर्षण परिधानों में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं पूरे समय शोभायात्रा में शामिल रहीं।

इस दौरान शहर के व्यापारी नेताओं और समाज सेवीयों ने पलक पाबडे बिछाकर इस चल समारोह का स्वागत किया। इसमें सबसे पहले नायक बंधु ने इस जुलूस का स्वागत करते हुए सभी लोगों को आईस्क्रीम वितरित की। उसके बाद कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह ने इस शोभायात्रा का स्वागत किया। उसके बाद शहर कांग्रेस ने स्वागत किया। उसके बाद क्लब फोक्स पर देवेेन्द्र शर्मा लल्लू भैया ने पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया। 8सके साथ ही विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल ने पुष्पवर्षा कर स्वगत किया।

इसके बाद कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने स्वागत में पलक पावडे विछाते हुए भगवान परशुराम की आरती की। उसके बाद व्यापारी संघठनों ने इस रैली का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के युवाओं का उत्साह देखने लायक था। परंतु इस दौरान बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। जहां से यह शोभा यात्रा गुजर रही थी उस क्षेत्र की बिजली को विभाग ने काटता रहा। उसके बाद समाज के लोगों ने कलेक्टर से बात की। तब कही जाकर लाईन चालू हो सकी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *