माधव चौक की सुंदरता पर नपा के इंजीनियरों ने लगाया ग्रहण ,डिवाईडर से हटकर बनाया कॉर्नर

शिवपुरी। शिवपुरी में इंजीनियरिंग के एक से बढ़कर नमूने नपा, पीडब्ल्यूडी सहित अनेको निर्माण एजेंसियों के इंजीनियरों ने पेश की है। जिनसे आमजन को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। ऐसा ही एक नमूना नगर पालिका के इंजीनियरों द्वारा पेश किया गया है। यहां इंजीनियरों ने माधव चौक पर डिवाईडर के आगे बनाए गए तिकोने कॉर्नर को डिवाईडर की सीध से हटकर बनाया है जो देखने में काफी विचित्र लग रहा है।
इस नमूने को देखकर आमजन नपा इंजीनियरों की काबलियत पर सवाल उठा रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस कॉर्नर को बनाकर उस पर स्टील की रैलिंग भी लगा दी गई हैं। जिससे चौराहे की सुंदरता को ग्रहण लग गया है। अब देखना यह है कि नगर पालिका इसे सुंदर बनाने में अब क्या कदम उठाती है।
शहर के माधव चौक पर थीम रोड़ निर्माण के दौरान डिवाईडर बनाया गया था। डिवाईडर और माधव चौक चौराहे के बीच में पुराना एक तिकोना कॉर्नर था, जिस पर लाईट के खंबे लगे हुए थे। जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। जिसे सुंदर बनाने के लिए नपा प्रशासन ने ठेकेदार को कार्य सौंपा। लेकिन ठेकेदार ने उस तिकोने कॉर्नर के ऊपरी हिस्से को सीमेंट गिट्टी डालकर एकसा कर दिया। लेकिन यह नहीं देखा कि यह कॉर्नर डिवाईडर से हटकर अलग दिख रहा है।
जबकि यहां नगर पालिका के इंजीनियरों ने भी मौका मुआयना किया। वहीं सीएमओ भी इस तिकोने कॉर्नर का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन किसी को भी यह गलती दिखाई नहीं दी और कॉर्नर का निर्माण पूरा हो गया। जिस पर स्टील की चमकदार रैलिंग भी लगा दी गई। जिसे दिखने में अब काफी भद्दा दिखाई दे रहा है और इससे चौराहे की सुंदरता भी खत्म हो गई है। वहीं एक ओर सड़क भी छोटी हो गई।
थीम रोड़ पर डिवाईडरों को भी बनाया गया है सीध से हटकर
थीम रोड पर भी सड़क के बीचों बीच जो डिवाईडर बनाए गए हैं, उनमें भी इस तरह की गलतियां की गई है, डिवाईडरों के बीच में जो कट दिए गए हैं। वह भी ऐसे स्थानों पर दिए गए हैं। जिनके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। गुना वायपास पर जो डिवाईडर बनाए गए हैं उनको अगर आमने-सामने खडा होकर देखा जाए तो वह दोनों ही डिवाईडर विपरीत दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसी गलती के कारण गुना वायपास पर बनाया गया चौराहा सेंटर में नहीं बन सका है। ऐसी ही स्थिति अन्य चौराहों पर भी है और इसी कारण माधव चौक चौराहे पर डिवाईडर सीधे न होने के कारण चौहारा सेंटर में नहीं है।