पावर हाउस से अधिकारीयों ने चोरी करा दिया 15 लाख रूपए कीमत का तार,विधायक की शिकायत पर 2 DE और एक JE संस्पेड

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा पावर हाउस पर 15 लाख रूपए कीमती कॉपर वायर की चोरी के मामले में विभाग के ही तीन अधिकारीयों पर भोपाल से गाज गिरी है इस मामले में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की शिकायत पर प्रमुख सचिव उर्जा विभाग ने तीनों अधिकारियो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार लुकवासा सब स्टेशन पर बीते दिनों विद्युत विभाग का पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान होते रहे। तभी स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी से की। जिसपर से वीरेन्द्र रघुवंशी ने इस मामले की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि इस फीडर पर दो बडे ट्रासंफार्मर रखे थे। जिसमें से एक ट्रासंफार्मर खराब हो गया है। जिसके चलते यह समस्या पैदा हुई।
जिसके चलते विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने पता किया कि आखिर यह खराब ट्रासंफार्मर सही होने कहा गया है तो उसका कही पता नहीं चला। जिसके चलते उन्होने तत्काल यह मामला उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को बताया। जिसपर से उन्होने मामले की तत्काल जांच की तो सामने आया कि उक्त ट्रासंफार्मर से अधिकारियों की मिली भगत से तार को चोरी कर बेच दिया गया है। इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले में दोषी डीई सिंह,डीईएसएचएम और जेई नरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है।