मुरैना से आए दबंग ने 100 साल पुराना रास्ता बंद कर दिया ,ग्रामीणों ने SDM का घेराब करते हुए धरने पर बैठ गए

शिवपुरी। आज शिवपुरी अनुविभाग के मुड़ेरी गांव के ग्रामीण शिवपुरी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मुरैना के दबंग ने अधिकारियों के साथ मिल कर सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है। यह रास्ता सौ साल पुराना है जो दंबग के खेतों के बीचों-बीच से होकर गुजरता है खेतों के मिलान के लिए दबंग ने मिली भगत कर सौ साल पुराने रास्ते को बंद करा दिया है।
कई शिकायतों के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय का घेराब कर दिया। अधिकारी ग्रामीणों के आरोपों के बाबजूद कुछ नहीं कह पाए जबकी मुड़ेरी के पटवारी ने रास्ता होना स्वीकार किया है। लेकिन किस मढ़ से बना इसके बारे में नहीं बता सके।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम मुड़ेरी का यह रास्ता सालों पुराना है इस रास्ते को वह पीढ़ियों से देखते आ रहे हैं। इसी रास्ते से वह अपने खेतों पर जाते रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि नायब तहसीलदार गुर्जर ने मुरैना के रहने वाले मोहन सिंह भदौरिया से रिश्वत लेकर सरकारी रास्ते को जुतवा कर दबंग के खेतों को मिलवा दिया है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
ग्राम मुड़ेरी के ग्रामीणों का कहना है कि वह तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर से इसकी शिकायत दर्ज करा चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी के चलते बुधवार को दर्जन भर से अधिक किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर अपनी पीड़ा एसडीएम अंकुर गुप्ता को बताई।
ग्रामीणों का कहना है कि शिवपुरी एसडीएम अंकुर गुप्ता ने भी उनकी समस्या सुनने और निराकरण करने की बजाय उन्हें अपने चेम्बर से बाहर भगा दिया। एसडीएम के चेम्बर से बाहर भगाए जाने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए और एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे।
इनका कहना है
वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं। यह मामला मात्र दो लोगों का आपसी विवाद का है। इस मामले में वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते अगर वह कुछ बोलेंगे तो उन्हें नोटिस मिल जाएगा। इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर का पक्ष जान लिया जाए।
अंकुर गुप्ता,एसडीएम शिवपुरी।