खाने के पैसे मांगने को लेकर ढाबा संचालक को जमकर पीटा ,पुलिस पर असुनवाई का आरोप,एसपी से शिकायत

शिवपुरी । खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांकर गांव से आ रही है जहां पिछले दिनों खाने के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक मुनेश परिहार निवासी कांकर की दबंगों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर से सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में पीड़ित द्वारा सोमवार को सतनवाड़ा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से असंतुष्टि दिखाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दर्ज कराई है। पीड़ित ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर मामले में आरोपियों के नाम और धारा बढ़ाने की मांगी है।

जानकारी के अनुसार मुनेश परिहार ने बताया कि सतनवाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में उत्तम पाल, सतेन्द्र चौधरी, भवरसिंह पाल निवासी सतनवाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि मेरे ऊपर प्राण घातक हमले में शामिल ओमी गोस्वामी का लड़का और एक अन्य जिसका मैं नाम नहीं जानता के नाम एफआईआर में शामिल नहीं किए।

वहीं गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस द्वारा मामूली मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मामले में जांच के बाद आरोपियों के नाम और धारा बढ़ाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *