शिवपुरी के आर्यन अरोरा ZEE TV और STAR भारत के बाद अब STAR PLUS पर आएंगे नजर

शिवपुरी। शिवपुरी हमेशा से होनहार युवाओं का क्षेत्र रहा है। शिवपुरी के युवा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे है। शिवपुरी बस फिल्मी दुनिया में उतनी तरक्की नहीं कर पाया जितने शिवपुरी के युवा अन्य क्षेत्रों में करते है। परंतु अब फिल्मी दुनिया में भी शिवपुरी के युवा कदम रखने लगे है। मुम्बई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने बाले अब शानदार प्रदर्शन करते हुए धाराबाहिकों के क्षेत्र से जुड रहे है।
ऐसे ही एक युवा जो कि शहर के व्यवसाय, समाजसेवी व आर्य समाज से जुड़े महल कॉलोनी के रहने बाले आर्यन अरोरा है। जो कि मॉडलिंग के साथ साथ फिल्मी दुनिया में भी कदम रख रहे है। अरोरा के पिता धर्मेश अरोरा ने बताया कि आर्यन ने हमेशा से मॉडलिंग और टेलीविजन की दुनिया में रूचि रखी और यही वजह है कि वह लगातार लंबे समय से मुम्बई में अपने भविष्य के लिए संघर्ष भी करता रहा लेकिन अब उसे सफलता मिलती हुई नजर आ रही है।
बताया गया है कि अब तक आर्यन जहां प्रसिद्ध टेलीजन जी टीव्ही पर धारावाहिक लग जा गले जो कि शाम 6:30 प्रसारित होता है उसमें अभियन कर चुके है तो वहीं स्टार भारत पर भी प्रसारित होने वाले धारावाहिक बहुत प्यार करते है को भी आर्यन होस्ट कर चुके है ऐसे में टेलीविजन में अपने बढ़ते कदमों को आगे बढ़ाते हुए अब आर्यन अपने कैरियर की एक नई शुरूआत टेलीविजन का सबसे बड़ा चैनल स्टार प्लस पर आगामी 9 मार्च से रात्रि 11 बजे शुरू होने वाले धारावाहिक चाशनी में किरदार निर्भय के रूप में अभिनय करते हुए नजर आऐंगें।
शिवपुरी अंचल के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि शहर का होनहार युवा आर्यन अरोरा अपनी सफलता के पायदान पर आगे बढ़ता रहा है और यह सब सभी शहर वासियों के प्रेम व स्नेह का प्रतीक है। आर्यन अरोरा के पिता धर्मेश अरोरा ने सभी शहर वासियों सहित देशवासियों से आग्रह किया है कि आगामी स्टार प्लस चैनल पर 9 मार्च से रात्रि 11 बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक चाशनी को देखना ना भूलें और सोशल मीडिया, यूट्यूब व अन्य माध्यम से आर्यन के अभिनय को देखते हुए उसके कार्यों की हौसला अफजाई भी करें। उनकी इस सफलता पर शहर के समाजसेवियों ने उन्हें बधाईयां दी है।