रात में 10 वीं की छात्रा को घर से BIKE से उठाकर ले दो आरोपी, शासकीय स्कूल में ले जाकर RAPE किया और घर छोड दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषुपरा थाना क्षेत्र के सेवडा गांव से आ रही है। जहां एक 16 साल की किशोरी ने दो युवकों पर रेप और अपहरण का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेवडा की एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों के साथ सुभाषुपरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 10 वीं की छात्रा है और वह अपने घर में सो रही थी। तभी पडौस के गांव के आरोपी सचिन धाकड और धमेन्द्र धाकड निवासी पाडरखेडा थाना गोपालपुर उसके घर आ गए। जहां दोनों किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए।

दोनों आरोपी किशोरी को अपने साथ बाईक पर बिठाकर शासकीय स्कूल सेवडा में ले गए। जहां आरोपी सचिन धाकड ने किशोरी के साथ रेप किया। जबकि उसका दूसरा साथी धर्मेन्द्र धाकड उसकी सुरक्षा में बाहर खडा रहा। उसके बाद आरोपी ने उसे अपने घर बापस छोड दिया। जब परिजनों ने किशोरी से पूछा कि कहा गई थी तो किशोरी ने पूरी घटना परिजनोें को बताई। परिजन तत्काल किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर दोनोें आरोपीयों के खिलाफ अपहरण,रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओें में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
