RAPE फिर शादी और फिर गिरफ्तारी: रात में भाई की साली के साथ RAPE के बाद सुबह जबरदस्ती शादी

शिवपुरी। अपने ही भाई की साली के साथ रेप करने का मामला सिहोर थाना क्षेत्र के नैनागिर गांव का हैै। जहां भाई की साली से युवक ने पहले तो रेप किया। इसके बाद उसे डरा-धमकाकर करैरा के मंदिर में जाकर शादी भी कर ली। मामले का पता जब युवती के परिजन को लगा तो युवती ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार भितरवार निवासी 22 वर्षीय युवती 11 दिसंबर को अपने जीजा के घर नैनागिर गांव आई। यहां उसके जीजा के बड़े भाई सोबरन गौड़ ने 17 दिसंबर की रात युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद 18 दिसंबर को वह युवती को लेकर करैरा के एक मंदिर में पहुंच गया। जहां उसे डरा-धमकाकर जबरन शादी भी कर ली।

इस बीच युवती के परिजन उसे वापस अपने गांव भितरवार ले गए। यहां युवती ने पूरी घटना के बारे में परिजन को बताया तब मामला खुलने पर परिजन युवती को सिहोर थाना लेकर आए। जहां युवती की शिकायत पर से आरोपी सोबरन गौड़ के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी सोबरन की पुलिस ने तत्काल नैनागिर गांव पहुंचकर गिरफ्तारी भी कर ली।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *