चचेरी बहनें अपने- अपने BF के साथ घर से फरार हो गई,एक शौच की कहकर गई थी दूसरी मोटर चलाने की- KARERA NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से आ रही है। जहां राजपुर गांव में दो चचेरी बहनें एक की समय में एक साथ अपने अपने बीएफ के साथ घर से भाग गई। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां करैरा पुलिस ने दोनों ही मामले में गुम इंसान कायम कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजपुर गांव में दो बालिग चचेरी बहने अपने अपने बीएफ के साथ फरार हो गई है। परिजनों ने बताया है कि उनकी 22 साल की बेटी घर से शौच की कहकर निकली थी। जबकि दूसरी बेटी उम्र 23 साल खेत पर मोटर चलाने की कहकर निकली थी। परंतु उसके बाद दोनों ही बापस नहीं लौटी।
परिजनों ने बताया है कि दोनों को हर संभव जगह तलाश किया। परंतु दोनोे का कही कुछ पता नहीं चला। जब परिजनों ने तलाश किया तो सामने आया कि उक्त दोनों चचेरी बहनों का प्रेम प्रसंग अवतार वाल्मीकि और छोटू वाल्मीकि निवासी करैरा से चल रहा था। जिसके चलते दोनों प्लानिंग के साथ एक साथ ही घर से भागी है। इस मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
