कब्रिस्तान को छोड़कर प्राचीन देव स्थान पर शवों को दफना रहें है ईसाई, कलेक्टर से शिकायत 

शिवपुरी । खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां शहर के सिटी सेंटर कॉलोनी में स्थित के निवासियों ने कॉलोनी में स्थित ईसाई कब्रिस्तान में निर्धारित स्थान छोड़कर बाहर देवस्थान पर शव दफनाये जाने को लेकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज की है ईसाई समाज द्वारा शव को निर्धारित कब्रिस्तान की जगह न दफना कर देव स्थान के पास में दफनाना शुरू कर दिया है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द विगड़ने की आशंका है इसलिए निवासी मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहु़चे है और शिकायत दर्ज करायी है। 

जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 8 सिटी सेन्टर कॉलोनी में ईसाई समाज का कब्रिस्तान स्थित है। ईसाई समाज द्वारा निर्धारित स्थान छोड़कर बाहर जहां प्राचीन देव स्थान है यहां पर शवों का दफनाना प्रारंभ कर दिया है जिससे साप्रदायिक तनाव की स्थिती उत्पन्न हो रही है और रिहायशी कॉलोनी होने के कारण बच्चों में डर का माहौल बना रहता है। रोकने पर ईसाई समाज द्धारा विवाद किया जाता है

जिससे हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है पूर्व में इस प्रकार का क्रत्य करने पर प्रशासन से शिकायत कि गई थी तब प्रशासन ने इसको को रुकवा दिया था। लेकिन फिर से अब निर्धारित सीमा से बाहर शव को दफनाने लगे हैं। जिस पर कॉलोनी वासियों ने एकत्रित होकर कलेक्टर से मांग की है कि ईसाई समाज को, शवों को निर्धारित स्थान पर दफनाने हेतू निर्देशित करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *