अति उत्साह: चुनाव के रिजल्ट से पहले ही प्रीतम लोधी को बनाया विधायक,वर्तमान विधायक को बता दिया पूर्व- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों का एक कार्ड शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्ड में भाजपा से प्रत्याशी प्रीतम लोधी को मुख्य अतिथि बनाया गया है। इस कार्ड में प्रीतम लोधी को ​बिना रिजल्ट के ही विधायक लिखा गया है। इसे लेकर जिम्मेदार ​प्रिंटिंग मिस्टेक बताकर पल्ला झाड रहे है। इसे लेकर हद तो तब हो गई जब कोलारस से वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को पूर्व विधायक बताया गया है।

जानकारी के अनुसार करैरा विधानसभा के सिरसौद गांव में स्थित रामलला मंदिर का निर्माण 2 साल पूर्व हुआ था। इस मंदिर में भगवान राम जानकी की प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर की प्रतिमाओं को हेलीकॉप्टर से जयपुर से लाया गया था। उस समय भी भव्य कार्यक्रम सिरसौद गांव ने करवाया था।

बताया जा रहा है कि अब 17 दिसंबर को इस मंदिर पर राम जानकी का विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है इसके लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए है जो वितरित भी किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में लगभग 20 हजार लोग पहुंचने की उम्मीद है। बडा ही भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है रामलला की बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी और इस आयोजन में पहुंच रहे लोग राम जानकी विवाह का आनंद लेंगें।

इस पूरे आयोजन में सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीरा प्रीतम सिंह का नाम अंकित है और नाम के नीचे लिखा गया है विधायक पिछोर। प्रीतम सिंह भाजपा से पिछोर के प्रत्याशी है पूरी दमदारी से प्रीतम लोधी ने चुनाव लड़ा है लेकिन भी परिणाम आने में 4 दिन शेष है,लेकिन प्रीतम लोधी के अति उत्साहित समर्थको ने परिणाम से पूर्व ही इस चुनाव में विजयी मानते हुए पिछोर विधायक लिखवा दिया है।

वही इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विभा वीरेंद्र रघुवंशी को आमंत्रित किया है इस नाम के नीचे पूर्व विधायक अंकित है। वही अतिथि के रूप में श्रीमती प्रभा जसवंत जाटव अंकित है और नाम के नीचे लिखा है,पूर्व विधायक एवं मंत्री मप्र शासन यह भी अति उत्साहित लोगो ने गलती कर दी। अगर मतगणना के बाद सरकार कांग्रेस की आती है तो फिर जसवंत जाटव पूर्व मंत्री हो जाऐगें। लेकिन इस निमंत्रण पत्र के प्रकाशन के बाद सबसे अधिक चर्चा का विषय प्रीतम लोधी विधायक पिछोर का नाम बना है। इसे लेकर प्रीतम के समर्थक भी शोसल मीडिया पर एक्टिव हो गए है और वह दाबा कर रहे है कि वह अभी तो विधायक बने है अब वह मंत्री भी बनेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *