Picsart 25 03 06 19 42 06 711

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही: 6 हजार 600 रूपए की शराब जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

Picsart 25 03 06 19 42 06 711

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने 6 हजार 600 रूपए की शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को वृत्‍त करैरा क्षेंत्रातर्गत नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक द्वारा ग्राम बडोरा, टोड़ा, सिरसोना, सजौर तिराहा, सिरसोद गांव में दबिश दी जाकर कुल 17.1 बल्क लीटर देशी मदिरा प्‍लेन जप्‍त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत विभिन्न स्‍थानों पर छापामार कार्यवाहियों में कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *