X- GF से ब्रेकअप के बाद अपना मुर्गा बापस मांगने गया X-BF ,GF के मुर्गा को नहीं दिया,सिर फोड दिया

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अमोला गांव में एक युवती ने अपने ही एक्स बीएफ का सिर महज इसलिए फोड दिया कि उसका एक्सबीएफ उससे ब्रेकअप के बाद मुर्गा बापस मांगने गया क्यों आया। इस मामले की शिकायत अब एक्सबीएफ ने पुलिस थाना अमोला में की है।
जानकारी के अनुसार अमोला नबंर 2 कॉलोनी के रहने वाले कल्लू शाह ने बताया कि उसका एक युवती से 4 साल से लव अफेयर चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप के बाद युवती ने किसी दूसरे युवक से शादी कर ली। कल्लू ने बताया है कि जब वह उसकी जीएफ थी तब उसने अपनी जीएफ को एक मुर्गा गिफ्ट किया था। जब बीते रोज वह अपनी जीएफ से अपना मुर्गा बापस लेने गया तो युवती के भाई और उसकी जीएफ ने उसका सिर फोड डाला। इस मामले में पुलिस ने अदम चैक काट मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement