कार को बचाने के फेर में बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई इसमें बाईक सवार को गंभीर चोट आई

कोलारस। खबर कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आज बाईक एक कार को बचाने के फेर में डिवाइडर से जा टकराई जिस पर बाईक पर सवार पति पत्नि और दो बच्चे जिसमें से बडा बेटा गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भरती कराया।

जाकारी के अनुसार शिवपुरी से लाल माटी अपने फुफा के घर से सादी में से शामिल हो कर सईयम पुत्र नुर मोहमत उम्र 35 साल अपनी पत्नि नगमा बेगम और अपने बच्चों के साथ अपने घर अटरू जिला बारा राजस्थान लोट रहे युवक का तेंदुआ थाना के पास ऐक्सिडेंट हो गया जिस में उसके बडे बेटा आयल को गंभीर चोट आई है

इस हादसे में बडे बेटे को गंभीर चोट आई है तथा अन्य इन तीनों को भी छोटी—मोटी चोटें आई है सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *